Dehradun : UTET का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिपोर्ट कार्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UTET का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिपोर्ट कार्ड

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet meting

cabinet metingदेहरादून : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने यूटीईटी फर्स्ट और सेकंड का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं।

यूटीईटी प्रथम और द्वितीय का रिजल्ट 41.76 रहा। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी और अपर सचिव एनसी पाठक ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस बार यूटीईटी प्रथम में पंजीकृत 61692 में से 53805 अभ्यर्थी शामिल हुए। 53641 का परीक्षाफल घोषित किया गया, इसमें से 15446 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। यूटीईटी प्रथम का उत्तीर्ण प्रतिशत 28.71 रहा। यूटीईटी द्वितीय में पंजीकृत 56907 में से 49384 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

49237 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया, इसमें से 6447 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए और परीक्षाफल 13.05 प्रतिशत रहा। शेष परीक्षार्थियों के रिजल्ट हाईकोर्ट के आदेश पर बाद में जारी किए जाएंगे।

Share This Article