Trending : IPhone 16 में यूजर्स को आ रही दिक्कत, टचस्क्रीन में है प्रॉब्लम, कैसे ठीक होगी समस्या? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

iPhone 16 में यूजर्स को आ रही दिक्कत, टचस्क्रीन में है प्रॉब्लम, कैसे ठीक होगी समस्या?

Uma Kothari
3 Min Read
iphone_16_price_and_specifications-

हाल ही में Apple ने आईफोन की नई सीरीज iPhone 16 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। लोग इस नए फोन को खरीदने के लिए लॉन्च के समय लंबी लाइनों में कई घटों तक खड़े भी रहे। हालांकि इसी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।

खबरों की माने तो काफी लोगों को iPhone 16 में टचस्क्रीन की समस्या देखने को मिल रही है। यूजर्स फोन की टचस्क्रीन रिस्पॉन्सिवनेस की (iPhone 16 Touchscreen Problems) शिकायत कर रहे हैं। उनके मुताबिक फोन पर स्क्रॉल, बटन दबाने या फिर टाइप करने आदि में समस्या आ रही हैं।

क्यों हो रही ये समस्याएं ( iPhone 16 Touchscreen Problems )

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्डवेयर में कोई खराबी नहीं है। बल्कि ये समस्या सॉफ्टवेयर बग से आ रही है। कहा जा रहा है कि ये iOS 18 के ओवरलाई सेंसिटिव टच रिजेक्शन अल्गोरिथम के कारण हो सकती है। कुछ लोगों का कहना है कि फोन में कैपेसिटिव कैमरा कंट्रोल बटन के बगल वाले एरिया को टच करते ही पूरी स्क्रीन होम बार को छोड़कर काम करना बंद कर देती है। कुछ का कहना है कि स्क्रीन को टच करते ही उनकी टचस्क्रीन काम नहीं करती।

ये भी पढ़े:-Iphone 16, Iphone 16 plus हुआ लॉन्च, कंट्रोल बटन का नया फीचर, क्या है शुरुआती कीमत, जानें सबकुछ

पुराने मॉडल्स में भी दिक्कत

यूजर्स की माने तो ये समस्या iPhone 16 मॉडलों के साथ पुराने iPhones में भी देखने को मिल रही है। आईफोन को अनलॉक करके उपयोग करते समय ये समस्या यूजर्स को प्रभावित कर रही है। ऐसे में ऐप्पल सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ इस समस्या को ठीक करने की संभावना है।

कैसे ठीक होगी समस्या?

फिलहाल टचस्क्रीन की समस्या के लिए अभी कोई समाधान नहीं है। हालांकि iOS 18 पर पाम रिजेक्शन एल्गोरिथम और iPhone की नई 16 सीरीज पर बहुत पतले बेजल्स समस्या खड़ी कर रहे हैं। कई यूजर्स की माने तो बाएं हाथ से फोन पकड़कर या फिर दाएं हाथ से फोन का उपयोग करते वक्त कैमरा कंट्रोल बटन को छूने से बचा जा सकता है।

इस बटन को छूने से बचकर समस्या भी नहीं आएगी। तो वहीं कुछ लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए केस का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं। इससे आप स्क्रीन के किनारे छूने से बच सकते है। बता दें कि ऐप्पल ने ऑफिशियली इस टचस्क्रीन की समस्या को एडरेस नहीं किया है। जिसके वजह से ये कहना मुश्किल है कि ये समस्या कब और कैसे ठीक होगी।

Share This Article