National : संसद में दिए ओवैसी के इस बयान पर भड़के यूजर्स, बोले इससे शर्मनाक कुछ नहीं, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

संसद में दिए ओवैसी के इस बयान पर भड़के यूजर्स, बोले इससे शर्मनाक कुछ नहीं, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Users angry over Owaisi's statement in Parliament
Users angry over Owaisi's statement in Parliament

लोकसभा में सांसद का शपथग्रहण जारी है। इस बीच तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बार फिर चुनकर सांसद बने असुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने शपथग्रहण से नए विवाद पैदा किया है। दरअसल जब ओवैसी शपथ लेने गए तो उन्होनें आखिर में जय फलीस्तीन का नारा लगाया। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर निशाना साधा।

शपथ के अंत में क्या बोले ओवैसी

ओवैसी ने शपथ के अंत में कहा, जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलीस्तीन, तकबीर अल्लाह-हू-अकबर।

ओवैसी ने इस बयान को लेकर बाद में पत्रकारों से कहा, जो मैंने कहा वो आपके सामने है। सब बोल रहे हैं। क्या नहीं बोले। ये किसके खिलाफ है। बताइए संविधान का कौन सा प्रोविजन है। जो लोग विरोध करते है, उनका काम ही वही है। अब क्या कर सकते हैं।

ओवैसी के इस बयान पर भड़के यूजर्स

बता दें कि सोशल मीडिया पर ओवैसी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा-आपको वोट भारत ने दिया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, फल्सतीन जाकर ही क्यों नहीं रहने लगते। वहीं एक ने कहा कि फलस्तीन को बीच में लाने के लिए इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्या बात बकवास है।

Share This Article