Highlight : यूट्यूब पर लोगों को देती थी खुश रहने के टिप्स, खुद पुल से कूदकर दे दी जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूट्यूब पर लोगों को देती थी खुश रहने के टिप्स, खुद पुल से कूदकर दे दी जान

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

नई दिल्ली: यू-ट्यूब पर सामाजिक और नैतिक मूल्यों आधारित मोटिवेशनल वीडियो बनाकर लोगों को खुश रहने के टिप्स देने वाली यू-ट्यूबर युवती हिमांशी गांधी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव सिविल लाइंस इलाके में यमुना नदी में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरूआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिमांशी ने सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदकर जान दे दी। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है।

पुलिस को घटना स्थल के पास एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें हिमांशी ऑटो से उतरने के बाद ब्रिज से कूदती हुई नजर आ रही है। परिजन बेटी के आत्महत्या की बात मानने को तैयार नहीं है। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद हिमांशी का शव परिवार के हवाले कर दिया है। अब बुराड़ी थाना पुलिस जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है। पुलिस हिमांशी के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक हिमांशी परिवार के साथ वेस्ट संतनगर, बुराड़ी इलाके में रहती थी। इसके परिवार में पिता लवेश गांधी और मां है। परिवार में हिमांशी अकेली औलाद थी। इसके पिता उत्तरी दिल्ली में एक गुजराती संस्था में उच्च पद पर तैनात हैं। हिमांशी डीयू के नामी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद यू-ट्यूब पर मोटिवेशनल वीडियो बनाती थी। वह खुद और इसके दोस्त इन वीडियो में किरदार निभाते थे।

कुछ दिनों पूर्व हिमांशी व उसके दोस्तों ने उत्तरी दिल्ली के विजय नगर में एक कैफे खोलने की योजना बनाई थी। फिलहाल 10 दिनों के ट्रायल पर कैफे को 24 जून को खोला जाना था। पिता ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे हिमांशी माता-पिता के पैर छूकर घर से कैफे के लिए निकली थी। इसके बाद उसी दिन दोपहर 3.30 बजे से 4.00 बजे के बीच हिमांशी के दोस्त आयुष का कॉल उसकी मां के पास आया। आयुष ने हिमांशी की मां को बताया कि, हिमांशी 3.00 बजे के आसपास गुस्से में निकली है और अब उसका फोन भी नॉट रिचेबल आ रहा है।

परिजनों ने हिमांशी को कॉल किया तो उसका नंबर नहीं मिला। इसके बाद रात तक हिमांशी का इंतजार किया गया। लेकिन वह नहीं पहुंची। परेशान होकर 24 जून की रात को ही लवेश गांधी ने मामले की सूचना बुराड़ी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद हिमांशी की गुमशुदगी दर्ज कर ली। इसके बाद हिमांशी की तलाश जारी रही। शुक्रवार शाम को यमुना नदी में कुदेशिया घाट के पास लोगों ने एक युवती का शव पानी में तैरते हुए देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। उसके परिजन हिमांशी की मौत को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि उसकी हत्या हुई है। अब तक उसका मोबाइल और पर्स भी नहीं मिल पाया है।

Share This Article