Trending : "राजतिलक की करो तैयारी...", Donald Trump की जीत के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए मजेदार Memes - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

“राजतिलक की करो तैयारी…”, Donald Trump की जीत के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए मजेदार Memes

Uma Kothari
2 Min Read
Donald-Trump memes Social Media US Election Result 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट (US Presidential Election 2024) सामने आ चुके है। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बाजी मार ली। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला रहा लेकिन आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस बहुमत से पीछे रह गई है। ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर मीम्स (Donald Trump Memes) शेयर कर रहे हैं।

यूजर्स ने जमकर किए कमेंट (Donald Trump Memes)

सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्सर हॉट टॉपिक कर मीम्स शेयर करते हैं। पहले भी डोनाल्ड ट्रंप पर काफी सारे मीम्स बन चुके है। जिसे यूजर्स शेयर भी करते है। ऐसे में अगर बात अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की हो और ट्रंप विजयी रहे हो तो मीम्स का शेयर होना लाजमी है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “ट्रंप की जीत हुई राजतिलक की तैयारी करो, आ रहे हैं भगवाधारी जय हो ट्रम्प चाचा की।”

https://twitter.com/PravinM91430649/status/1854093836273766430

तो वहीं एक यूजर ने पहले चल रहा एक्स पर लाइक बटन के कलर चेंज का कमेंट किया। यूजर ने लिखा, एलन मस्क ने यूएस इलेक्शन्स की वजह से लाइक बटन चेंज कर दिया है।

https://twitter.com/Mahimakumari121/status/1854094289254404344

तो वहीं एक यूजर ने लिखा “कमला नहीं जीती तो क्या हुआ उषा जीत गई,अमेरिका के सिर्फ़ 40 वर्षीय नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की धर्मपत्नी है उषा वेंस, इंडिया कहीं पीछे नहीं है।”

https://twitter.com/pnmasih/status/1854105454722289692

तो वहीं एक ने लिखा ट्रंप ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर चुना गया है। इसके नीचे यूजर ने हेरा-फेरी के अब पैसा ही पैसा होगा मीम टेमप्लेट शेयर किया। जिसमें लिखा था अब मीम्स ही मीम्स होंगे।

Share This Article