Entertainment : Urmila Matondkar ले रही तलाक, आठ साल बाद पति मोहसिन अख्तर मीर से होंगी अलग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Urmila Matondkar ले रही तलाक, आठ साल बाद पति मोहसिन अख्तर मीर से होंगी अलग

Uma Kothari
2 Min Read
Urmila Matondkar divorce from husband mohsin akhtar mir after 8 years of marriage

90 के दशक की अदाकारा उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरों की मानें तो अभिनेत्री अपने आठ साल की शादी को खत्म कर रही हैं। अभिनेत्री अपने पति मोहसिन अख्तर मीर (mohsin akhtar mir) से तलाक लेने जा रही हैं। कहा जा रहा कि इसके लिए उन्होंने तलाक की अर्जी भी दे दी है।

Urmila Matondkar divorce from husband mohsin akhtar mir

Urmila Matondkar अपने पति से हो रही अलग

खूबसूरत और प्रतिभाशाली कलाकार उर्मिला मातोंडकर अपने आठ साल के रिश्ते को खत्म करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने करीब चार महीने पहले तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। तो वहीं अन्य रिपोर्ट की माने तो दोनों आपसी शर्तों पर एक दूसरे से अलग नहीं हो रहे हैं।

आपसी सहमति से नहीं दो रहा तलाक

दावा ये भी किया जा रहा है कि उर्मिला ने ही इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है। जिसके लिए कोर्ट में पहले ही उन्होंने तलाक की अर्जी दायर कर दी थी। हालांकि अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि तलाक की वजह क्या है। लेकिन खबरों की माने तो तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है।

साल 2016 में हुई थी शादी

बता दें कि उर्मिला ने कश्मीरी व्यवसायी मॉडल मोहसिन से शादी की थी। आठ साल पहले उर्मिला ने शादी रचाकर सभी को हैरान कर दिया। शादी बेहद सादगी से की गई थी। जिसमें केवर परिवार वाले और करीबी दोस्ट शामिल थे। दोनों की मुलाकात मनीष मल्होत्रा की वजह से हुई थी। दोनों ने चार फरवरी 2016 को शादी की थी।

Urmila Matondkar वर्कफ्रंट

दोनों के बीच 10 साल की उम्र का अंतर है। लेकिन उसके बावजूद दोनों ने अपनी सूझ बूझ से इस रिश्ते को मजबूत बनाए रखा। अब उनकी तलाक की खबरों से सभी हैरान है। बता दें कि उर्मिला काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार वो मराठी फिल्म अजूबा में दिखाई दी थीं।

Share This Article