Entertainment : रुपाली गांगुली के शो Anupamaa में नजर आएंगी Urfi Javed? एक्ट्रेस ने किया खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुपाली गांगुली के शो Anupamaa में नजर आएंगी Urfi Javed? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Uma Kothari
3 Min Read
urfi javed to replace rupali ganguly in Anupamaa

टीवी का फेमस शो अनुपमा(Anupamaa) दर्शको को काफी पसंद आता है। काफी टाइम से रुपाली गांगुली का ये शो नंबर 1 पर बना हुआ है। इस टीवी सीरियल में रुपाली ने अनुपमा के किरदार के साथ दर्शकों के दिलो में जगह बनाई है।

कोई भी शो टीआरपी के मामले में इस सीरियल को मात नहीं दे पाया। हाल ही में खबर आ रही थी कि रुपाली इस शो को छोड़ रही है। ऐसे में इस शो में उनकी जगह उर्फी जावेद नजर आएंगी। ऐसे में इस मामले में उर्फी ने इस बात से पर्दा उठाया है कि वो इस शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं।

Anupamaa में Urfi Javed आएंगी नजर?

हाल ही में अनुपमा ने राजनीति में कदम रखा। वो बीजेपी पार्टी में शामिल हुई। जिसके बाद से अटकले लगाई जा रही थी कि वो इस शो को अलविदा कह रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी Urfi Javed की एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वो साड़ी में डांस करती नजर आ रही थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही थी कि उर्फी रुपाली को अनुपमा शो में रिप्लेस करेंगी।

Urfi Javed ने किया खुलासा

ऐसे में एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने वीडियो को लेकर बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘एक गंदे और डेरोगेट्री पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है। जो कि फेक है। इस पेज पर वो एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के भी गंदे-गंदे रील्स शेयर करते है। वो पेज फेक है। जो अनुपमा और सुरभि आदि स्टार्स की गंदी रील्स पोस्ट करते है। उन्होंने AI की मदद से अनुपमा के फेस पर मेरा फेस लगाकर पोस्ट किया है।’

Anupamaa में कभी काम करेंगी उर्फी जावेद?

जब उर्फी जावेद से पूछा गया कि क्या वो कभी अनुपमा के शो का हिस्सा बनेंगी अगर उन्हें रोल ऑफर हुआ तो। इस सवाल पर उर्फी ने कहा की वो किसी भी सीरियल में काम नहीं करना चाहती। बता दें कि सोशल मीडिया स्टार बनने से पहले उर्फी टीवी सीरियल ‘चंद्र नंदिनी’, बेपनाह और चंद्र नंदिनी आदि शो में काम कर चुकी है।

Share This Article