Entertainment : उर्फी जावेद को छोटे कपड़ों के चलते नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उर्फी जावेद को छोटे कपड़ों के चलते नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
urfi 2

उर्फी आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वो अपने अनोखें ड्रेस स्टाइल से चर्चा का विषय बनी रहती है। अदाकारा को कभी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है तो कभी उन्हें कपड़ों के लिए जान से मार देने की धमकी भी मिलती रहती है।

ऐसा ही एक किस्सा सामने आ रहा है। जिसमें उन्हें कपड़ों की वजह से रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी जाती। इसी बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी है। 

रेस्टोरेंट में नहीं मिली उर्फी को एंट्री

उर्फी जावेद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां उन्हें रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी जाती। वीडियो में उर्फी रेस्टोरेंट में काम कर रहे एम्प्लोई से लड़ती हुई नज़र आ रही  है। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। जहां उन्होंने बताया की कैसे उनके कपड़ों की वजह से उन्हें रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिलती।

bollywood news

स्टोरी में उन्होंने लिखा ‘ क्या ये सच में 21वीं शताब्दी है? मुंबई वालों। उन्होंने बताया की कैसे उन्हें एक रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिली। आगे उन्होंने कहा कोई बात नहीं अगर आप मेरी फैशन च्वाइस को अच्छा नहीं मानते। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप मेरे से अलग व्यवहार करेंगे। अगर आप उसके बावजूद भी मुझसे अलग बर्ताव कर रहे है तो मानिए। बेवजह के बहाने मत बनाओ।

दो मशहूर डिजाइनर के साथ किया काम

जानकारी के लिए बता दें की एक्ट्रेस ने अपने फैशन स्टाइल से एक अलग पहचान बना ली है। इसी के चलते उन्हें दो फेमस डिज़ाइनर बू जानी और संदीप खोसला के साथ काम करने का मौका मिला है। उर्फी ने फैशन वीडियो मेरा नूर है मशहूर में काम किया।

हॉलीवुड स्टार्स करते है फॉलो

कुछ दिनों पहले खबर आई थी की उर्फी जावेद कोलंबिया सिंगर के साथ जल्द ही काम करने वाली है। इसके साथ ही करोल जी (Karol G) उर्फी को सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी पहली इंडियन है जिसे हॉलीवुड सिंगर ने फॉलो किया है। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से इस बात की ऑफिशियल  अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Share This Article