National : जूनागढ़ में अवैध दरगाह को हटाने पर बवाल, पुलिस पर पथराव, कई घायल एक की मौत, वाहन जले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जूनागढ़ में अवैध दरगाह को हटाने पर बवाल, पुलिस पर पथराव, कई घायल एक की मौत, वाहन जले

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
GUJRAT NEWS

गुजरात के जूनागढ़ में बीती रात जमकर बवाल हुआ। अवैध दरगाह को हटाने के लिए जैसे ही पुलिस मजेवाड़ी इलाके में पहुंची वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। वहीं निजी और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी।   

पुलिस पर पथराव, वाहनों में लगाई आग

दरगाह को हटाने को लेकर पहुंची पुलिस पर हिंसक भीड़ ने हमला किया। इस दौरान जहां भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया तो वहीं गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की और वाहन आग के हवाले कर दिए। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे। वहीं अब इलाके में मामले को लेकर भारी तनाव देखने को मिल रहा है। वहीं अब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है, जिससे स्थिति को काबू में किया जा सके। 

कई पुलिसकर्मी घायल, एक नागरिक की मौत

वहीं इस हमले में डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। जूनागढ़ के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि भीड़ में पथराव के कारण एक नागरिक की मौत हो गई है। मामले में 174 लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं अब इलाके में पुलिस भारी संख्या में तैनात की गई है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि जूनागढ़ के मजेवाड़ी गेट स्थित दरगाह को जूनागढ़ नगर निगम द्वारा 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था। बीते दिन नोटिस का विरोध करने वहां करीब 600 लोग जमा हुए थे। इस दौरान पुलिस उन्हें सड़क से हटने के लिए अनुरोध कर रही थी लेकिन तभी रात करीब 10 बजे पुलिस पर लोगों ने पथराव किया। बताया जा रहा है कि पुलिस पर एसिड की बोतलों और पत्थरों से भी हमला किया गया।

Share This Article