Politics : गणेश जोशी के बयान पर बवाल, चाल - चरित्र पर भी उठे सवाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गणेश जोशी के बयान पर बवाल, चाल – चरित्र पर भी उठे सवाल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
GANESH JOSHI

bjp-mla-ganesh-joshi-arrest_1458286891 (1)

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयान की जहाँ चौतरफा निंदा हो रही है। वही कांग्रेस में भी आक्रोश हैं। आपको बता दे गणेश जोशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी की शहादत को हादसा करार किया था। जोशी ने कहा था की ‘ उनके साथ हादसे हुए’ जिसे उन्होंने बलिदान का रूप दिया। हादसे और बलिदान में अंतर होता है। जोशी ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसमें जितनी बुद्धि हो, वह उतनी ही बात करता है। आगे जोशी कहते है की श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गाँधी आज झंडा फेहरा रहे है उसका श्रेय केवल प्रधानमंत्री मोदी जी को जाता हैं।

बलिदान गांधी परिवार की बपौती नहीं- जोशी

अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान गणेश जोशी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने हमेशा से ही जनता को गुमराह करने का काम किया हैं। बलिदान गाँधी परिवार की बपौती नहीं हैं। साथ ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिखावा बताया हैं।

जोशी के बयान से उनके चाल- चरित्र का चलता है पता- करन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयान के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बलिदान पर टिप्पणी पर तीखी आपत्ति व्यक्त की है। करन माहरा ने कहा की गणेश जोशी के इस बयान के बाद इतने मर्यादित पद पर बैठे नेता का चाल और चरित्र पता चलता है।

गणेश जोशी की बौद्धिक स्तर को दर्शाता हैं उनका बयान- प्रीतम

कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह ने भी गणेश जोशी के इस बयान कि कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रीतम सिंह ने कहा कि गणेश जोशी के इस बयान से उनकी मानसिकता का पता चलता है. साथ ही प्रीतम सिंह ने गणेश जोशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनको पूरी दुनिया आयरन लेडी के नाम से जानती है। उनकी शहादत को हादसा बताना, गणेश जोशी के बौद्धिक स्तर को दर्शाता है।

Share This Article