National : संसद में कांग्रेस सांसद के सीट से नोटों की गड्डी मिलने के बाद जमकर हंगामा, सभापति ने कहा, इसकी जांच होगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

संसद में कांग्रेस सांसद के सीट से नोटों की गड्डी मिलने के बाद जमकर हंगामा, सभापति ने कहा, इसकी जांच होगी

Renu Upreti
2 Min Read
Uproar after wad of notes found in Congress MP's seat

संसद से एक नया विवाद सामने आया है। यहां से नोटों की गड्डी मिलने के बाद जमकर हंगामा हुआ है। ये नोटों की गड्डी गुरुवार को कांग्रेस सांसद की सीट से मिली है। अब इसकी जांच की मांग की जा रही है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि यह घटना सामान्य नहीं है और ये सदन की गरिमा पर चोट है। सभापति को घटना की जांच करानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और पीयूष गोयल ने भी मामले की जांच की बात कही है।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने क्या कहा?

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच पड़ताल के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से 500 रुपये के नोटों की एक गड्डी बरामद की है। गड्डी में 100 नोट हैं। यह सीट वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। उन्होनें कहा कि जांच चल रही है और यह स्पष्ट नहीं है कि नोट असली है या नकली है।

कांग्रेस सांसद ने आरोपों से किया इंकार

वहीं आरोपों से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोपों से इंकार किया है। उन्होनें कहा कि सदन में मिले पैसे उनके नहीं है और वे सदन में सिर्फ 500 का नोट लेकर गए थे। पेशे से वकील सिंघवी ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं सुना। मैं जब भी राज्यसभा में आता हूं तो 500 रुपये का नोट साथ लेकर आता हूं। मैंने इसके बारे में पहली बार सुना। मैं  12:57 बजे सदन में पहुंचा और सदन 1 बजे उठा, फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया। 

Share This Article