देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा Uttarakhand Premier League

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा uttarakhand premier league, फ्री में ले सकते हैं मैच का आनंद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
STADIUM UK

22 से 30 जून के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में uttarakhand premier league का आयोजन होने जा रहा है। कुल छह टीमें इस टूर्नामनेट का हिस्सा होंगी। मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इन मैचों को देखने के लिए आपको टिकट के भी ऐसे नहीं देने पड़ेगे।

फ्री में देखे uttarakhand premier league के मैच

22 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। सीएयू के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की cricket association of uttarakhand(CAU) को मान्यता मिलने के बाद ये पहली लीग है जो CAU ऑर्गनाइज़ करवा रहा है।

हर एक टीम में 18 खिलाड़ी होंगे। टीम का सेलेकशन भी सीएयू द्वारा किया गया है। इसके साथ ही स्टेडियम में हो रहे इस मैच के लिए आपको पैसे देने की भी जरुरत नहीं है। मैच का आनंद आप फ्री में ले सकते है। 

आईपीएल के खिलाड़ी भी होंगे uttarakhand premier league का हिस्सा

आईपीएल के कुछ खिलाड़ी भी UPL का हिस्सा बनेंगे। मुंबई इंडियंस की टीम के akash madhwal, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी राजन कुमार भी uttarakhand premier league में अपना जलवा दिखाएंगे। 

ये टीमें होंगी uttarakhand premier league का हिस्सा

टूर्नामेंट में हर एक दिन दो मैच होंगे। एक सुबह और एक शाम। तो वहीं तीन मुकाबले 26 जून को होंगे। छह टीमें UPL का हिस्सा होंगी। जिसमें टिहरी टाइटंस, देहरादून दबंग, हरिद्वार हीरोज, ऊधमसिंह नगर टाइगर, नैनीताल निंजा, पिथौरागढ़ चैंप्स शामिल है।

Share This Article