लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को नए सेना प्रमुख के रुप में पदभार संभाला लिया है। इन्होनें जनरल मनोज सी पांडे की जगह ली है। इससे पहले उपेंद्र द्विवेदी उप सेना प्रमुख के रुप में जिम्मेदारी निभा रह थे। केंद्र सरकार ने 11 जून को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नए सेना प्रमुख के रुप में नियुक्त करने की घोषणा की थी।
बता दें कि द्विवेदी को 1984 में 18 जम्मू कश्मीर राइफल्स में कमीशन दिया गया था। इसके बाद उन्होनें इसी यूनिट की कमान भी संभाली। इन्हें उत्तर और पश्चिम दोनों थियेटरों को संतुलित करने का गौरव प्राप्त है। उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तरी कमांडर के रुप में आतकवाद विरोधी अभियानो को संचालित करने में अहम भूमिका निभाई।
1 जुलाई, 1964 को हुआ जन्म
उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई, 1964 को हुआ था। इन्हें 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री में कमीशन मिला था। लगभग 40 सालों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान वह विभान्न कमानों, स्टाफ, प्रशिक्षण संबंधी और विदेशी नियुक्तियों में कार्यरत रहे हैं।
इसी साल बने थे उपसेना प्रमुख
इसी साल 15 फरवरी को उपेंद्र को उपसेना प्रमुख बनाया गया था। उन्होनें ऑपरेशन रक्षक के दौरान चौकीबल में एक बटालियन की कमान संभाली थी। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी के पास चीन और पाकिस्तान की ओर से उत्पन्न चुनौतियों की गहरी समझ है, क्योंकि वह उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिग-इन-चीफ के रुप में अपने दो साल तक जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।