Rishabh Pant Health Update, जाने कब होंगे वे रिकवर

Rishabh pant health update, जाने कब होंगे भारतीय बल्लेबाज रिकवर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cricket news

इंडियन टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कुछ समय पहले कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। पंत पिछले साल दिसंबर में दिल्ली से अपने घर रूड़की जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ की कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसकी वजह से उन्हें काफी गंभीर चोटें भी आई। अब इन सब के बीच उनकी हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

Rishabh pant health update

दरअसल ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद बल्लेबाज की हेल्थ से जुड़ी काफी अफवाहें उड़ रही है। जिनमें से एक थी की ऋषभ को कार दुर्घटना के बाद कई सरजरी करानी पड़ रही है।

हालांकि मीडिया की  रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने इन तमाम खबरों को अफवाह बताया है। सूत्र के मुताबिक ऋषभ की कोई सर्जरी नहीं हुई है जैसी अफवाह फ़ैल रही है। उनकी हर दो हफ़्तों में जांच होती है। इसके साथ ही वो बहुत तेज़ी से रिकवर कर रहे है। वो उम्मीद से पहले रिकवर हो जाएंगे।

बैसाखी के बिना चल पा रहे ऋषभ

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ अब काफी अच्छी कंडिशन में है। ऋषभ बिना बैसाखी के  भी चल पा रहे है। अब ऋषभ की स्ट्रेंथनिंग पर फोकस किया जा रहा है।

कुछ ही टाइम में वो मैदान में ट्रेनिंग करते हुए दिखेंगे। बता दें की ऋषभ पंत एक्सीडेंट की वजह से इस सीजन का आईपीएल नहीं खेल पाए थे। ऋषभ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम का भी हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही ऋषभ एशिया कप और भारत में होने वाला वर्ल्ड कप में भी  भाग नहीं ले पाएंगे।

दाए घुटने और सिर पर आई थी चोट

भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का 2022 के दिसंबर में कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे जिसके चलते उन्हें सीधा अस्पताल ले जाया गया। ऋषभ को कार एक्सीडेंट के दौरान पीठ, दाए घुटने और सिर पर चोट आई थी। घुटने में चोट आने की वजह से उनको सर्जरी करानी पड़ी थी।

Share This Article