Big News : UPDATE : एक साथ 300 लोगों में कोरोना के लक्षण, पूरा इलाका सील, मौके पर टीम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UPDATE : एक साथ 300 लोगों में कोरोना के लक्षण, पूरा इलाका सील, मौके पर टीम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
21 DAYS LOCKDOWN

21 DAYS LOCKDOWNदिल्ली के निज़ामुद्दीन क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां निजामुद्दीन क्षेत्र में क़रीब 300 लोगों में कोरोना के लक्षण देखे गए है जिसमे बाद मौके पर WHO के अधिकारी समेत एक टीम मौके पर गई है और उन्हें हॉस्पिटल ले गए हैं और उनकी जाँच की जा रही है।

2000 लोगों को किया क्वारंटाइन

वहीं इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरे में लेकर ड्रोन से इसकी निगरानी शुरु कर दी है। इस मामले के आने के बाद क्षेत्र में क़रीब 2000 लोगों को क्वरेंटाइन किया गया है। अब इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ने का ख़तरा मंडरा रहा है।

एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे अधिकतर लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं वे सभी 18 मार्च को निज़ामुद्दीन दरगाह के पास मसजिद में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसमें अलग-अलग राज्यों से क़रीब 500 लोग इकट्ठे हुए थे और बाद में वे वापस अपने-अपने राज्य भी वापस लौट गए थे। उस कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे राज्यों से आए कुछ लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि वे क़रीब 20-30 बसों में देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने घरों को लौटे हैं। अधिकारी अब उनको पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं जो उनके संपर्क में आए होंगे। शुक्रवार को ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उन छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जो निज़ामुद्दीन में कार्यक्रम में शामिल होकर कोलकाता होते हुए लौटे थे।

Share This Article