सितंबर 2024 में सिनेमा लवर्स के लिए अच्छा जाने वाला है। इस महीने कई सारी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए हर जॉनर की फिल्म रिलीज हो रही है। एक्शन, कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और ड्रामा तक, सितंबर के महीने में मनोरंजन का डोज मिलने वाला है।
इसमें जूनियर एनटीआर की देवरा से लेकर कंगना रनौत की इमरजेंसी और करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स आदि के बीच बॉक्स ऑफिस में टक्कर देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते है कि सितंबर में कौन सी फिल्में रिलीज होंगी।
ये फिल्में सितंबर में हो रही रिलीज
इस महीने ये फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में सिनेमा प्रेमियों के लिए ये महीना खास होने वाला है।
द बकिंघम मर्डर्स
करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मिस्ट्री थ्रिलर इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा रणवीर बरार, ऐश टंडन औऱ कीथ एलन आदि स्टारकास्ट मौजूद है। इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। ऐसे में मर्डर मिस्ट्री इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।
GOAT (ग्रेट ऑफ ऑल टाइम)
फिल्म ग्रेट ऑफ ऑल टाइम में साउथ के अभिनेता थलापति विजय मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म भी सितंबर में पांच तारीख को रिलीज होने वाली है। फिल्म में विजय के अलावा मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत मोहन औऱ प्रभु देवा आदि स्टार्स शामिल है। इस फिल्म के लिए भी फैंस काफी उत्साहित हैं।
इमरजेंसी
कंगना रनौत की इमरजेंसी छह सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दिनों अभिनेत्री अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा करेंगी। ये फिल्म 1975 में पीएम इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है।
युध्रा
20 सितंबर को सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युध्रा सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में राम कपूर, राघव जुयाल आदि सेलेब्स नजर आएंगे। एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म में सिद्धांत का एक अलग अवतार दिखाई देगा।
देवारा- पार्ट 1

सिनेमाघरों में जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा-पार्ट 1 इसी महीने रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 27 सितबंर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर साउथ की फिल्मों में कदम रख रही हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में है।