Big News : UPCL के एमडी को लगाई केंद्र सरकार ने फटकार, शहर भर में ऑप्टिकल फाइबर काटने का मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UPCL के एमडी को लगाई केंद्र सरकार ने फटकार, शहर भर में ऑप्टिकल फाइबर काटने का मामला

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
FIBER

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपीसीएल के एमडी को केंद्र सरकार ने शहर भर में ऑप्टिकल फाइबर काटने पर जमकर फटकार लगाई है।

केंद्र सरकार ने लगाई UPCL के एमडी को फटकार

बता दें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर यूपीसीएल ने पूरे शहर में ऑप्टिकल फाइबर काट दिए। जिस वजह से देहरादून में संचार व्यवस्था बीते एक सप्ताह से ध्वस्त है। मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार को जमकर फटकार लगाई है।

dehradun global investor

एसएसपी ने बताया था इन खबरों का भ्रामक

बता दें बीते एक सप्ताह से देहरादून में संचार व्यवस्था ध्वस्त है। जिस वजह से आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों पर इंटरनेट सेवाएं ठप रही तो कई क्षेत्रों पर इंटरनेट सेवा प्रभावित। हालांकि इंटरनेट सेवा बाधित होने की खबरे जान इंटरनेट पर प्रसारित हुई तो एसएसपी अजय सिंह ने इन्हें भ्रामक बताया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।