उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि० के नए प्रबन्ध निदेशक की नियुक्ति हो गई है। इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट बने उपनल के एमडी
उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि० उपनल के नए एमडी की तैनाती की गई है। ब्रिगेडियर जे.एन.एस बिष्ट को उपनल का प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है। राज्यपाल ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। जिसके बाद इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कल करेंगे पदभार ग्रहण
लंबे समय से उपनल के एमडी का पद रिक्त चल रहा था। इस पर नियुक्ति के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी। अब जाकर इस पर नियुक्ति की गई है। ब्रिगेडियर जे.एन.एस बिष्ट कल अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
