Dehradun : नशे पर प्रहार : तस्करी में लिप्त यूपी का गैंगस्टर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चरस और गांजा बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नशे पर प्रहार : तस्करी में लिप्त यूपी का गैंगस्टर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चरस और गांजा बरामद

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
taskar

देहरादून पुलिस का नशे पर प्रहार जारी है. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त यूपी के गैंगस्टर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 768 ग्राम चरस, 6 किलो गांजा और फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी बरामद की गई है. जिसका उपयोग वह नशा तस्करी में करते थे. बरामद मादक पदार्थों की कीमत लाखों में आंकी गई है.

तस्करी में लिप्त यूपी का गैंगस्टर गिरफ्तार

पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त गैंगस्टर सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपए की 768 ग्राम अवैध चरस और छह किलो अवैध गांजा बरामद किया है. चेकिंग के दौरान डोईवाला पुलिस ने चौकी गेट लालतप्पड के पास से आरोपी सुमित बंसल पुत्र राकेश बंसल हाल निवासी पटेलनगर, मूल निवासी यूपी को अरेस्ट किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 640 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.

आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी का पूर्व मे जिला मुज्जफरनगर के थाना नई मण्डी से आबकारी अधिनियम व गैगंस्टर एक्ट, थाना खतौली से आबकरी अधिनियम व थाना सिविल लाईन्स से वाहन चोरी और फर्जी आरसी, नम्बर प्लेट, ऋषिकेश से आबकारी अधिनियम में जेल जा चुका है. आरोपी चोरी की स्कूटी से तस्करी करता था.

आराघर से एक तस्कर अरेस्ट

वहीं मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान डालनवाला पुलिस ने आराघर शराब के ठेके से पहले जाने वाली गली के पास से एक आरोपी को अरेस्ट किया है.जिसकी पहचान दानिश शौकत पुत्र शौकत इस्लाम निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. आरोपी के पास से पुलिस ने 768 ग्राम अवैध चरस के बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत डेढ लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

सेलाकुई में भी पुलिस की कार्यवाही

वहीं सेलाकुई पुलिस ने चेकिंग के दौरान डिक्सन कम्पनी के पीछे स्थित ग्राउण्ड से एक आरोपी को अरेस्ट किया है. आरोपी की पहचान महेश साहनी पुत्र दलीप साहनी निवासी बिहार हाल निवासी सेलाकुई के रूप में हुई है. आरोपी के पास से पुलिस ने 4 किलो 180 ग्राम अवैध गांजे बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।