National : UP Election Date: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में कब किन जिलों में होगी वोटिंग, जानें यहां   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UP Election Date: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में कब किन जिलों में होगी वोटिंग, जानें यहां  

Renu Upreti
2 Min Read
up election date
up election date

चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। पिछला लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ था। इसी तरह से ये लोकसभा चुनाव 2014 का भी सात चरणों में होगा। 19 अप्रैल को पहला मतदान होगा और 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान में शिरकत करने की अपील की है।

पहले चरण का मतदान 19  अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवे चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। 4 जून को एक साथ पूरे देश में वोटों की गिनती होगी। आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश में कब किन जिलों में मतदान होगा।

पहले चरण 19 अप्रैल को इन जिलों में होगा मतदान

नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, पीलीभीत

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को इन जिलों में होगा मतदान

अमरोहा, मेरठ, गौतमबुद्ध, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा

तीसरे चरण 7 मई को इन जिलों में होगा मतदान

संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली

चौथे चरण 13 मई को इन जिलों में होगा मतदान

शाहजहांपुर (SC), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच

पांचवे चरण 20 मई को इन जिलों में होगा मतदान

मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा

छठें चरण 25 मई को इन जिलों में होगा मतदान

श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (SC),आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, भदोही

सातवें चरण 1 जून को इन जिलों में होगा मतदान

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (SC)

4 जून को मतगणना होगी

Share This Article