Trending : UP Delivery Boy Murder: COD कर ऑर्डर किया IPhone, मिलते ही की डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, बैग में भरकर नहर में फेंका शव! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UP Delivery Boy Murder: COD कर ऑर्डर किया IPhone, मिलते ही की डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, बैग में भरकर नहर में फेंका शव!

Uma Kothari
3 Min Read
UP Delivery Boy Murder for iphone

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक डिलीवरी ब्वॉय की दो से तीन लोगों ने कथित तौर पर हत्या(UP Delivery Boy Murder) कर दी। वजह थी आईफोन(IPhone) का मंहगा फोन। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। मारने के बाद करीब एक लाख रुपए के दो मोबाइल और 35 हजार रुपये भी लूट लिए।

इस बात का खुलासा तब हुआ जब 30 साल के लापता डिलीवरी बॉय की पुलिस ने तलाश करनी शुरू की। पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों हिमांशु कनौजिया और आकाश को हिरासत में ले लिया। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?

जानें क्या है पूरा मामला? (UP Delivery Boy Murder)

पुलिस की माने तो चिनहट निवासी गजानन नामक युवक ने फ्लिपकार्ट से आईफोन कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवाया। इस फोन की कीमत करीब एक लाख रूपये की थी। जैसे ही 23 सिंतबर को फोन को डिलीवर करने निशातगंज निवासी डिलीवरी ब्वॉय भरत साहू युवक के घर गया।

वहीं पर युवक ने और उसके साथी ने मिलकर डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दी। उसका गला घोंटकर शव को बोरे में डालकर नहर में फेंक दिया। एक ने फोन ऑर्डर किया और अन्य दो ने मिलकर डिलीवरी ब्वॉय की हत्या की।जांच में पता चला कि हिमांशु कनौजिया ने दो फोन ऑर्डर किए थे। 24 सितंबर को जब डिलीवरी ब्वॉय का कॉल आया तो हिमांशु ने गजानन से कांफ्रेंसिंग पर बात की। गजानन ने दोपहर को मोबाइल लेकर आकास के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

भरत के परिजन पुलिस के पास पहुंचे

भरत साहू के घर ना पहुंचने पर उसके घर वालों ने 25 सितंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने लोकेशन और कॉल डिटेल्स की मदद से गजानन का नंबर ढूंढा। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने उसके दोस्त आकाश को हिरासत में ले लिया। इस दौरान आकाश ने अपना अपराध कबूल कर लिया। एसडीआरएफ की टीम शव बरामद करने में लगी हुई है।

Share This Article