यूपी के CM Yogi Adiyanath के छोटे भाई का हुआ सेना में प्रमोशन

यूपी के CM Yogi Adiyanath के छोटे भाई का हुआ सेना में प्रमोशन, इस पद पर हुए तैनात

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
shailander bisht सीएम योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई का हुआ सेना में प्रमोशन

उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adiyanath के छोटे भाई शैलेंद्र बिष्ट का भारतीय सेना में प्रमोशन हो गया है। शैलेंद्र बिष्ट को सूबेदार मेजर बन गए हैं। इस खबर के बाद से उनके परिवार में खुशी की लहर है।

CM Yogi Adiyanath के भाई का हुआ सेना में प्रमोशन

Shailendra Bisht गढ़वाल रेजिमेंट में तैनात है। सूबेदार मेजर का पद रेजिमेंट की गैर-कमीशन अधिकारियों का सबसे ऊंचा पद होता है। वर्तमान में Shailendra bisht गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वह चीन सीमा से लगने वाले माणा बॉर्डर में तैनात थे।

साधारण जीवन बिता रहा सीएम योगी का परिवार

सीएम योगी आदित्यनाथ का परिवार पौड़ी जनपद में बहुत ही साधारण तरह से अपना जीवन बिता रहा है। योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे और उनकी माता गृहणी है। सीएम योगी की एक बहन शशि पयाल माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास चाय की दुकान चला कर अपना परिवार का पालन पोषण कर रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।