उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने जीटीसी हेलीपैड पर उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम योगी कल होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे।
UP के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तरखंड दौरे के लिए देहरादून पहुंच चुके हैं। देहरादून पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान कई कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। सीएम योगी कल होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे।
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे सीएम योगी
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सम्मिलित होने के बाद सीएम योगी बाबा केदार के धाम केदारनाथ जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में ही कल रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद आठ अक्टूबर को वो केदारनाथ से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।
सात अक्टूबर को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक
बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन इस बार उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में होना है। जिसके लिए गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को बैठक का न्योता दिया गया है। चारों राज्यों के मुख्यमंत्री 18 नए एजेंडों पर चर्चा करेंगे।