Highlight : सीएम योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को वापस भेजने में हम करेंगे पूरी मदद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को वापस भेजने में हम करेंगे पूरी मदद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CM YOGI

CM YOGIदुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं बात करें भारत की तो भारत में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। अभी तक भारत में कोरोना से 600 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। वहीं कोरोनावायरस के कहर के कारण लॉक डाउन के चलते कई राज्यों के लोग अन्य राज्य में फंस गए हैं और उनके पास न नौकरी है और ना ही खाने-पीने और पैसे।

वहीं इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। जी हां लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को वापस भेजने में योगी सरकार पूरा सहयोग करेगी।

जी हां बुधवार को सीएम योगी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर अन्य राज्यों के लोगों को उनके गृह राज्य की सरकार वापस बुलाने का निर्णय लेगी तो प्रदेश सरकार न सिर्फ इसकी अनुमति देगी बल्कि उन्हें वापस भेजने में मदद भी करेगी। लॉकडाउन लागू होने के बाद से देश के कई राज्यों में प्रवासी कामगार और अन्य लोग फंसे हुए हैं। मुंबई और सूरत में तो प्रवासी कामगारों ने प्रदर्शन भी किया था।

Share This Article