Trending : गजब नजारा!, मरम्मत के नाम पर रोक दी एंबुलेंस, लेकिन BJP MLA की गाड़ी को दिया रास्ता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गजब नजारा!, मरम्मत के नाम पर रोक दी एंबुलेंस, लेकिन BJP MLA की गाड़ी को दिया रास्ता

Uma Kothari
3 Min Read
up-ambulance-stopped-from-under-construction-flyover-But mla-car-passed

यूपी(UP) से एक बार फिर गजब का मामला सामने आ रहा है। जहां कानपुर-सागर नेशनल हाईवे (NH-34) पर बने यमुना पुल की मरम्मत के चलते हर शनिवार और रविवार को पुल आम लोगों के लिए बंद रहता है। लेकिन इस बंदी के बीच भी वीआईपी गाड़ियों को आराम से रास्ता दिया जा रहा है और अब यही दोहरी व्यवस्था सवालों के घेरे में है।

मरम्मत के नाम पर रोक दी एंबुलेंस लेकिन BJP MLA की गाड़ी को दिया जाने

शनिवार को एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे प्रदेश का ध्यान खींचा। एक विधायक की गाड़ी को तो बेरोकटोक बंद पुल से निकलवा दिया गया। लेकिन वहीं एक युवक जो अपनी मां का शव एंबुलेंस में लेकर आ रहा था उसे रोक दिया गया। उसे पुल पार करने की इजाजत नहीं मिली।

शव को स्ट्रेचर पर रख कर पैदल पार किया पुल

नतीजा ये हुआ कि उसने मां के शव को स्ट्रेचर पर रखा और करीब एक किलोमीटर पैदल पुल पार किया। ये नज़ारा जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं। लेकिन मौके पर मौजूद किसी अफसर का दिल नहीं पसीजा। हालात ऐसे रहे कि एंबुलेंस तो रुकी रही लेकिन वीआईपी गाड़ी निकल गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हलचल मच गई। सरकार को विपक्ष ने घेर लिया। सवाल पूछे जाने लगे कि क्या इंसानियत अब भी जिंदा है या सिर्फ रुतबे वालों के लिए रास्ते खुले हैं?

हंगामे के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है। सहायक रूट पेट्रोलिंग अधिकारी को हटा दिया गया है। वहीं मुख्य पेट्रोलिंग अफसर संतोष चौधरी को लखनऊ अटैच किया गया है। इसके अलावा PNC प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा को भी फटकार लगाई गई है।

भविष्य में ऐसी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी

डीएम ने साफ कहा है कि भविष्य में ऐसी चूक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि यमुना पुल पर मरम्मत का काम जुलाई तक चलेगा। हर हफ्ते शनिवार और रविवार को आम आवाजाही के लिए यह पुल बंद रहेगा। अगले कुछ हफ्तों में यह बंदी 5–6 जुलाई, 12–13 जुलाई और 19–20 जुलाई को भी लागू रहेगी।

Share This Article