Entertainment : Uorfi Javed New Video: दिल संभालकर देखे उर्फी जावेद की ये नई वीडियो, डरावना लुक हो रहा वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uorfi Javed New Video: दिल संभालकर देखे उर्फी जावेद की ये नई वीडियो, डरावना लुक हो रहा वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Uorfi Javed New Video

Uorfi Javed New Look: उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी लुक्स से सुर्ख़ियों में बनी रहती है। उनका फ़ैशन देख हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसे में अब एक बार फिर उर्फी ने अपने नए लुक में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। जिसको देखकर फैंस काफी हैरान है और डर गए है।

उर्फी के लेटेस्ट लुक से लोग हुए हैरान

उर्फी जावेद अपने फैशन स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर छायी रहती है। वो सड़कों पर अनोखी और अलग अलग चीज़ों की ड्रेसस पहनकर पैपराजी के सामने आती रहती है। ऐसे में इस बार का उर्फी का लुक काफी चौकाने वाला है।

uorfi javed new video

लेटेस्ट लुक को देख लोग हैरान रह गए। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्फी ने एक वीडियो शेयर की है। क्लिप में वो काफी डरावने लुक में नज़र आ रही है। वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन लिखा “मेरे अंदर के शैतान को बाहर निकालना है।”

ऐसा था उर्फी का लुक

उर्फी जावेद का ये अब तक का सबसे डरावना और यूनिक लुक है। इस लुक में उन्होंने ब्लेज़र और पैंट पहनी है। लुक को कॉम्पलिमेंट करने के लिए उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी भी पहनी हुई है।

साथ ही उर्फी ने मेकअप भी काफी डरावना किया है है। इस लुक को देख उर्फी के फैंस काफी शॉक में है। यूजर उनकी फोटो पर लगातार कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा इसको देख कर अब रात भर नींद नहीं आएगी।

Share This Article