Udham Singh Nagar : खनन मफियाओं ने किया तहसीलदार की गाड़ी में पथराव, मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खनन मफियाओं ने किया तहसीलदार की गाड़ी में पथराव, मुकदमा दर्ज

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
mukadma-darj CASE

अज्ञात खनन मफियाओं ने कुछ दिन पहले तहसीलदार की गाड़ी में पथराव किया था। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए चार दिन बाद अज्ञात खनन मफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खनन मफियाओं ने किया तहसीलदार की गाड़ी में पथराव

जानकारी के अनुसार तहसीलदार पंकज चंदोला ने तहरीर देते हुए बताया कि 27 अक्तूबर को रात दस बजे वह पीआरडी ड्राइवर अंकुर कुमार और विवेक कुमार के साथ उधम सिंह नगर जिले के कशीपुर के ग्राम दभौरा एहतमाली गए थे। वहां देवभूमि स्टोन क्रशर से करीब 500 मीटर पहले बिना नंबर का एक 14 टायर वाला डंपर आ रहा था। इसमें काफी मात्रा में आरबीएम था।

अज्ञात लोगों ने पीछा करने पर किया पथराव

चालक डंपर को लॉक कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान उन्होंने डंपर को अपनी अभिरक्षा में लेकर स्टोन क्रशर में खड़ा करा दिया। कुछ दूर जाने पर आरबीएम से भरे बिना नंबर के डंपर को लेकर चालक भागने लगा। तहसीलदार के पीछा करने पर वहां आठ से दस लोग आ धमके कर उन्होंने उनकी गाड़ी में पथराव कर दिया।

CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू

बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी जान बचाई। तहरीर में उन्होंने बताया की हमलावरों उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए डंपर छुड़ाकर भाग गए। जानकारी के मुताबिक एसपी अभय सिंह ने बताया कि तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना की वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।