Highlight : उत्तराखंड में शराब तस्करी का नायाब तरीका, टायर के ट्यूब के अंदर मिली शराब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में शराब तस्करी का नायाब तरीका, टायर के ट्यूब के अंदर मिली शराब

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeगदरपुर थाना क्षेत्र के गूलरभोज पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर जगदीश तिवारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं एक मौके से भागने में कामयाब रहा।

जानकारी मिली है कि यह तस्कर ट्रैक्टर के टायर की ट्यूब के अंदर शराब डालकर अलग-अलग जगह सप्लाई कर रहे थे जिससे कि पुलिस को शक भी नहीं होता था थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि को चौकी के इंचार्ज जगदीश तिवारी ने सुराग रस्सी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है तथा 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की है वहीं एक तस्कर भागने में कामयाब रहा है अभी इनकी हिस्ट्री जांची जा रही है जिससे कि पता चल सके इनका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है अथवा नहीं तथा साथ ही गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं की जांच के बाद लगाने की तैयारी की जा रही है

Share This Article