पौड़ी: गढ़वाली भाषा को सरकारी स्कूलों के स्लेबस में शामिल कराने के बाद पौड़ी डीएम धीराज गब्र्याल ने एक और पहल शुरू की है। इस पतल के तहत डीएम धीराज गब्र्याल बेटियों को सेना के क्रियाकलापों से, उनके तप से और उनकी मेहनत से रू-ब-रू कराना चाहते हैं। पौड़ी जिले के प्रत्येक ब्लाक से 10वीं और 12वीं तक की 18 छात्राओं को दल सैनिक छावनी लैंसडौन जाएगा। वहां वो दो दिनों तक सेना की हर गतिविधि को नजदीक से देखेंगी। इसका मकसद बालिकाओं के मन में सेना में भर्ती होने की ललक जगाना है।
इस पहल के जरिए सेना बेटियों में देश की रक्षा और आत्मनिर्भरता का जज्बा भरेगी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत द्वारीखाल ब्लाक से 18 बेटियों का पहला दल आज सैनिक छावनी लैंसडौन पहुंचा है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने शिक्षा विभाग को छात्राओं को सेना की गतिविधियों से रू-ब-रू कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत द्वारीखाल के बाद 13 नवंबर को रिखणीखाल ब्लॉक, 15 को पौड़ी, 18 को कोट, 21 को खिर्सू और 23 नवंबर को पाबौ ब्लॉक की छात्राएं लैंसडौन जाएंगी।