National : राहुल की मणिपुर यात्रा पर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना, कहा, फोटो खिंचवाने का नया तरीका   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राहुल की मणिपुर यात्रा पर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना, कहा, फोटो खिंचवाने का नया तरीका  

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
national news

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 और 30 जून के लिए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरान वो राहत शिविरों में लोगों से मिलेंगे और जातीय संघर्ष से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। हालांकि उनके इस दौरे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने निशाना साधा है।

राहुल करेंगे शिविरों में लोगों से मुलाकात

राहुल गांधी मणिपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। वह अपने इस दौरे मेंराहत शिविरों में लोगों से मुलाकात करेंगे। इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। बता दें कि मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है। इस हिंसा में कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच मणिपुर के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने राहुल गांधी की दो दिवसीय मणिपुर यात्रा के दौरान मणिपुर के लोगों से शांति बनाए रखने और सहयोग देने की अपील की।

राहुल गांधी करते हैं वल्चर पालिटिक्स- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी या तो एक महीने में पांच बार विदेश जाएंगे और भारतीय लोकतंत्र को गलत ठहराएंगे। या फिर वहां जाएंगे जहां लोग पीड़ित हैं और इसे अपनी वल्चर पालिटिक्स के लिए फोटो खिंचवाने के अवसर के रूप में इस्तेमाल करेंगे। वहीं मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भारत के लिए कोई भी बुरी खबर आती है तो राहुल गांधी जश्न मनाने वाले पहले व्यक्ति होते हैं। उन्होनें कहा कि मणिपुर की समस्या अतीत से जुड़ी हुई है लेकिन राहुल गांधी अपने राजनीतित फायदे के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Share This Article