Big News : केंद्रीय मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
AMIT SHAH

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। अमित शाह आज हरिद्वार पहुंचकर गुरुकुल, ऋषिकुल और पतंजलि में होने वाले तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

चप्पे चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों का रहेगा पहरा

आपको बताते चले चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों का पहरा रहेगा। बुधवार को एडीजी लॉ एंड आर्डर बी. मुरुगेशन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ब्रीफ किया। गृहमंत्री की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों के अलावा तीन बटालियन पीएसी, तीन बीडीएस की टीम मुस्तैद रहेंगी।

इन कार्यक्रम में करेंगे शाह शिरकत

हरिद्वार में आज केंद्रीय मंत्री ऋषिकुल मैदान में आयोजित समारोह में राज्य की 670 बहुद्देश्यीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को आनलाइन करने के साथ ही सहकारिता की कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इससे पहले वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह और बाद में पतंजलि योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

बता दें शाह दोपहर 12 बजे गुरुकुल कांगड़ी विवि में कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर डेढ़ बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे। इसके बाद दोपहर पौने तीन बजे से पौने चार बजे तक ऋषिकुल बहुद्देश्यीय कार्यक्रम पैक्स कंप्यूराइजेक्शन का शुभारंभ करेंगे। चार बजे पतंजलि जाएंगे।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना

पतंजलि पहुंचकर शाह संन्यास दीक्षा महोत्सव में शामिल होंगे। जानकारी मिली है कि पतंजलि में संन्यास दीक्षा समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने का कार्यक्रम जारी हो गया है। मुख्यमंत्री सुबह सवा ग्यारह बजे डामकोठी में पहुंचेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली लौटते समय वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हरिद्वार दौरा 31 मार्च को प्रस्तावित था। जो किसी कारणों के चलते दौरे में बदलाव किया गया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।