Big News : चिंतन शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बड़ा बयान, इन गांवों को घोषित किया जाएगा आयुष्मान ग्राम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चिंतन शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बड़ा बयान, इन गांवों को घोषित किया जाएगा आयुष्मान ग्राम

Yogita Bisht
3 Min Read
mansukh mandaviya

दो दिवसीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर भारत अपना एक मॉडल विकसित करेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर की आज शुरूआत हो गई है। स्वास्थ्य चिंतन शिविर के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस चिंतन बैठक से जो कुछ भी हल निकलेगा वो देश के स्वास्थ्य लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगा। ताकि भारत अमृतकाल में स्वस्थ और विकसित राष्ट्र बन सके।

भारत अपना एक स्वास्थय मॉडल करेगा विकसित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर किसी दूसरे देश के मॉडल पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। क्योंकि भौगोलिक और पर्यावरण के स्तर पर भारत और दुनिया के अन्य देशों के बीच काफी अंतर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत स्वास्थ्य को लेकर अपना एक मॉडल विकसित करेगा।

ये गांव कहलाएंगे आयुष्मान ग्राम

देश के हर गांव में आयुष्मान चौपाल लगेगी जिनमें आयुष्मान कार्ड बनेंगे और स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके साथ ही जिस गांव में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनेंगे वो गांव आयुष्मान ग्राम कहलाएंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा किटीवी मुक्त भारत को लेकर सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। मेडिकल एजुकेशन सहित अन्य सभी एजुकेशन में बदलाव पर चर्चा की गई। लिंगानुपात सुधारने को सभी राज्यों से पीसीपीएनडीटी एक्ट में सुधार के प्रस्ताव मांगे गए हैं।

जल्द दूर होगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर होगी। इसके लिए सरकार नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और पुराने कॉलेजों के विस्तार पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल की यूजी और पीजी सीटों की संख्या आने वाले तीन सालों में एक बराबर पहुंच जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए आनलाइन एकीकृत राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने पर भी चर्चा हुई है। 2014 से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया है। चिंतन बैठक में बेटियों की हत्या न हो इस पर भी चर्चा हुई है।

2025 के लिए तैयार करेंगे अपना हेल्थ विजन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अंगदान की प्रक्रिया सरल बनाई जाएगी। दो दिनी चिंतन बैठक के आधार पर सभी राज्य अगले 2025 के लिए अपना हेल्थ विजन तैयार करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अपने राज्य में भी एक चिंतन बैठक करें। हर राज्य की स्वास्थ्य प्राथमिकता अलग अलग होती है उसको लेकर प्लान तैयार करें।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।