Tehri Garhwal : बेरोजगारी ने तीन भाईयों को बनाया चोर, चोरी करते वक्त दिखाते थे ईमानदारी, करते थे ये काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेरोजगारी ने तीन भाईयों को बनाया चोर, चोरी करते वक्त दिखाते थे ईमानदारी, करते थे ये काम

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
बेरोजगारी ने तीन भाईयों को बनाया चोर, चोरी करते वक्त दिखाते थे ईमानदारी, करते थे ये काम

टिहरी पुलिस ने टारजन गैंग के सदस्यों के मुखिया का गिरफ्तार कर लिया है. बता दें आरोपी ने अपने भाईयों के साथ मिलकर क्षेत्र में ही स्थित मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस गैंग के दो सदस्यों को पहले ही अरेस्ट कर चुकी थी. तीनों आरोपी शातिर तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. चोरी के दौरान कई पर आरोपी अपनी ईमानदारी का परिचय भी देते थे.

अपने ही क्षेत्र के मंदिर पर डाला था डाका

बता दें तीनों भाईयों ने मिलकर अपने ही क्षेत्र में स्थित मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर में डाका डाला था. मामले को लेकर क्वीडांग के ग्राम प्रधान दीवान सिंह ने तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया था कि 15 सितंबर की रात को उनके गांव के मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में रखे चांदी के छत्र, दान पात्र में रखी नगदी और मन्दिर में रखे अन्य सामान चुरा लिया है. धार्मिक स्थल में हुई चोरी से घटना से ग्रामीणों में रोष था. पुलिस ने मंदिर के साथ-साथ क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की.

बेरोजगारी ने बनाया था तीनों भाईयों को चोर

पुलिस ने बीते बुधवार को मंदिर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले विशाल (31) पुत्र प्रेम सिंह निवासी घनसाली को चोरी के सामान और अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बता दें विशाल टारजन गैंग के सदस्यों का मुखिया है, जबकि गैंग के दो सदस्य विनोद और राकेश पूर्व में अरेस्ट हो चुके हैं. बता दें तीनों आरोपी सगे भाई हैं. बेरोजगारी के चलते तीनों भाईयों ने अपने ही क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया. कई बार तीनों अपनी ईमानदारी का परिचय भी देते थे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक बार तीनों बदमाशों ने राशन की दुकान में डाका डाला था. इस बीच वो थोड़ा खाने पीने का सामान व्यापारी के लिए छोड़ गए.

गिरफ़्तारी से बचने के लिए उठाते थे भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों का घर मुख्य सडक से लगभग चार किलोमीटर दूर ग्राम होल्टा के पास एकान्त में घने जंगल की चोटी पर है. आरोपी वहां की भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर आने-जाने वाले किसी भी अंजान व्यक्ति को देखकर भनक लगते ही फरार हो जाते थे. जिस कारण पुलिस आरोपियों रक् पहुंच नहीं पा रही थी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने टिहरी के अलावा रुद्रप्रयाग में भी अन्य घटनाओं को अन्जाम दिया है. बता दें आरोपियों ने 4 सितंबर कि रात रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि बाजार में स्थित गढवाल ज्वैलर्स के यहां भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.

चोरी का सामान किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से मन्दिर से चोरी किए आठ चांदी के छत्र, दान पात्र से चोरी की 5500 और मन्दिर का अन्य सामान इसके साथ ही चोरी किया घरेलू सामान, मोबाईल फोन, चोरी किए कांसे, पीतल और स्टील के बर्तन बरामद किए हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।