National : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में भर्ती, दिल्ली पुलिस ने लगाई अस्पताल में कड़ी सुरक्षा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में भर्ती, दिल्ली पुलिस ने लगाई अस्पताल में कड़ी सुरक्षा

Renu Upreti
2 Min Read
Underworld don Chhota Rajan admitted to AIIMS, Delhi Police has put tight security in the hospital

अंडरवर्ल्ड डॉन और गेंगस्टर छोटा राजन को संबंधी समस्या के बाद इलाज के लिए राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। बता दें कि छोटा राजन फिलहाल अनेक अपराधों के आरोपों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स के जिस वार्ड में एडमिट है वहां दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

2015 में इंडोनेशिया से हुआ गिरफ्तार

बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को अक्टूबर 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तार करने के बाद भारत लाया गया था। वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 25 अक्टूबर 2025 को इंडोनेशिया में बाली हवाई अड्डे से उन्हें गिरफ्तार किया गया था और भारत लाया गया था।

इस मामले में सुनाई उम्रकैद की सजा

छोटा राजन को बीते साल मई महीने में एक विशेष अदालत ने होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी थी। हालांकि, बंबई हाई कोर्ट ने छोटा राजन को दी गई उम्रकैद की सजा को निलंबित कर दिया और उसे जमानत दे दी। हालांकि, राजन अन्य कई आपराधिक मामले के संबंध में जेल मे ही है। इसके अलावा एक व्यवसायी की हत्या के लगभग 28 साल पुराने मामले में भी छोटा राजन को सबूतों के अभाव में अदालत ने बरी कर दिया गया था।

इस मामले में आरोपमुक्त

इसके अलावा कुछ साल पहले मुंबई की एक सत्र अदालत ने अंदवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के गिरोह के एक कथित सदस्य की 1999 में हुई हत्या से जुड़े एक मामले में गैंगस्टर छोटा राजन को आरोपमुक्त कर दिया था। दाऊद गिरोह के एक कथित सदस्य अनिल शर्मा को दो सितंबर 1999 को उपनगरीय अंधेरी में राजन के गुर्गों ने गोली मार दी थी।

TAGGED:
Share This Article