Sports : Champions Trophy 2025: प्लेयर्स तो छोड़ो अब अंपायर ने भी पाकिस्तान जाने से किया इनकार, पढ़ें पूरी खबर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Champions Trophy 2025: प्लेयर्स तो छोड़ो अब अंपायर ने भी पाकिस्तान जाने से किया इनकार, पढ़ें पूरी खबर

Uma Kothari
2 Min Read
umpire nitin-menon out of champions trophy 2025

पाकिस्तान(Pakistan) को चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) से पहले एक और झटका लग गया है। पहले सिर्फ भारतीय प्लेयर्स ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर रहे थे। लेकिन अब इस सूची में एक भारतीय अंपायर का भी नाम शामिल हो गया है। खबरों की माने तो दिग्गज अंपायर नितिन मेनन(Nitin Menon) ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोस्ट्स की माने तो आईसीसी पैनल में शामिल इस अंपायर का नाम नहीं है। नितिन मेनन के इस फैसले से पीसीबी को बड़ा झटका लगा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करेंगे ये अंपायर (Champions Trophy 2025)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी हुई अंपायरों की लिस्ट में नितिन मेनन का नाम शामिल नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुमार धर्मसेना, माइकल गॉफ, क्रिस गैफनी, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड केटलब्रॉ, रिचर्ड इलिंगवर्थ, पॉल राइफल, एहसान रजा, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, जोएल विल्सन एलेक्स वॉर्फ अंपायर के नाम शामिल है।

नितिन मेनन का अनुभव (Nitin Menon Umpiring career)

टेस्ट की बात करें तो नितिन मेनन ने 40 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है। जिसमें 30 बार मैदान और 10 बार उन्होंने टीवी अंपायरिंग की है। वनडे और टी20 की बात करें तो 75 मैचों में वो अंपायरिंग कर चुके है। महिला टी20 इंटरनेशनल में भी वो 13 मैचों में अंपायरिंग कर चुके है।

Share This Article