UKSSSC ने सचिवालय रक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
सचिवालय रक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड हुए जारी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सचिवालय रक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर या नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ ये ले जाना आवश्यक
परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ अपने दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ ले जाना होगा।
इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अपना बॉल प्वाइंट पेन भी साथ लाना होगा। पेन के अलावा कोई भी बाहरी स्टेशनरी परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर ‘पदनाम- रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग)’ के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी जन्म तिथि और पिता का नाम डालने के बाद लॉगिन कर लें। लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रिंट भी निकाल सकते हैं।