Big News : UKSSSC : वन दरोगा भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, इस तारीख को होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UKSSSC : वन दरोगा भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, इस तारीख को होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

Yogita Bisht
2 Min Read
UKSSSC PAPER LEAK

यूकेएसएसएससी ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा का बाकी रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इसमें 359 नए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। जो कि सात और आठ अगस्त को होगी।

वन दरोगा भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी

वन दरोगा भर्ती परीक्षा का बाकी रिजल्ट भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें चुने गए 359 अभ्यर्थियों की अब शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। जिसका आयोजन सात और आठ अगस्त को किया जाएगा। बता दें कि वन दरोगा की भर्ती 11 जून को हुई थी।

इस तारीख को होगा 256 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन

यूकेएसएसएससी ने विज्ञापित पदों के सापेक्ष 615 का रिजल्ट जारी किया था। इसके साथ ही आयोग ने शारीरिक मापजोख परीक्षा कराने की सूचना को भी जारी किया था।

इस लिस्ट में चयनित अभ्यर्थी, जो 16 से 25 जुलाई 2021 के बीच ऑनलाइन वन दरोगा परीक्षा के आधार पर शारीरिक मापजोख व दक्षता परीक्षा में क्वालिफाईड हुए थे। उन्हें दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा। इन 256 अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा तीन अगस्त, चार अगस्त और सात अगस्त को अभिलेख सत्यापन कराया जाएगा।

सात व आठ अगस्त को होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

359 नए अभ्यर्थी जिनका रिजल्ट घोषित किया गया है उनकी सात व आठ अगस्त को शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। जिसका आयोजन राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कराया जाएगा। बता दें कि आयोग द्वारा जो रिजल्ट जारी किया गया था उसमें तकनीकी पेच के कारण शारीरिक दक्षता व अभिलेख सत्यापन नहीं हो पाया था।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।