International News : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ने बच्चे की फोटो शेयर कर लिखी भावुक पोस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ने बच्चे की फोटो शेयर कर लिखी भावुक पोस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Russia and Ukraine war

Russia and Ukraine war

यूक्रेन के राष्ट्रपति का साथ देने जंग के मैदान में उनकी पत्नी ओलेना भी उतर आई हैं। बता दें कि जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पति की तारीफ की है और यूक्रेन के लोगों को बताया कि उन्हें यूक्रेनिोयं पर और अपने पति पर कितना गर्व है।

बता दें कि जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने अपने पति के साथ यूक्रेन में रहने का फैसला किया है। वह लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से बात भी कर रही हैं। यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का ने पति के समर्थन में एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने जनता को सराहा और कहा कि फख्र है कि अपने लोगों के बीच हूं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों! मैं आज आप सभी को टीवी पर, सड़कों पर, इंटरनेट पर देख रही हूं। मैं आपके पोस्ट और वीडियो देख रही हूं और मुझे गर्व है कि मैं आपके साथ अपने देश की धरती पर रह रही हूं। मुझे फख्र है कि मैं अपने पति और जनता के बीच में हूं।

दूसरी पोस्ट में उन्होंने एक बच्चे की तस्वीर शेयर की। जेलेंस्का ने लिखा, ‘यह बच्चा कीव बम शेल्टर में पैदा हुआ था। इसे अलग परिस्थितियों में और शांति के माहौल में पैदा होना चाहिए था। बच्चों को यही देखना चाहिए कि हम सेना हैं, सेना ही हम हैं। ये बच्चे जो बम शेल्टर में पैदा हुए हैं, इन्होंने अपना बचाव खुद किया है।’

Share This Article