National : यूक्रेन का रूस पर जवाबी हमला, दो बच्चों सहित 20 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूक्रेन का रूस पर जवाबी हमला, दो बच्चों सहित 20 लोगों की मौत

Renu Upreti
2 Min Read
Ukraine retaliates against Russia, 20 people including two children killed

रुस और युक्रेन के बीच एक बार फिर संघर्ष तेज हो गया है। रूस के हालिया हवाई हमलो के जवाब में युक्रेनी सेना ने शनिवार को रूसी शहर बेलगोरोद पर भारी बममाबरी की, जिसमें दो बच्चों सहित 20 लोग मारे गए। जानकारी के अनुसार बेलगोरोद पर कलस्टर बमों से ताबड़तोड़ हमले किए गए। यूक्रेन के हमलों में 111 अन्य लोग घायल हुए हैं। बेलगोरोद शहर उत्तरी यूक्रेन की सीमा के पास है।

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार मॉस्को, ओरयोल, ब्रांस्क और कुर्स्क क्षेत्रों के आसमान पर भी ड्रोन देखे गए हैं। साथ ही रूसी रक्षा मंत्रालय न जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन की सरकार अग्रिम मोर्चे पर हुई हार से ध्यान हटाने और हमें भी इस तरह की कार्रवाई करने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा है।

रूसी हमले में 39 लोगों की गई जान

बता दें कि रूसी सेना ने एक दिन पहले ही यूक्रेन पर 122 मिसाइलों और 36 ड्रोन से हमले किए थे। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि रूसी हमले में 39 लोगों की जान गई है और 159 लोग घायल हुए हैं। उन्होनें कहा था कि हमलों ने 120 शहरों और गांवों को प्रभावित किया। यूक्रेन की सेना लंबे समय से अपमी सीमा से लगते रूसी क्षेत्रों पर हमला कर रही है, लेकिन यह अब तक का सबसे खूनी हमला बताया जा रहा

TAGGED:
Share This Article