Entertainment : Bigg Boss 17 पर उत्तराखंड के अनुराग डोभाल ने उठाए सवाल! 'बिग बॉस' ने लगाई क्लास, गेम प्लान किया रिवील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss 17 पर उत्तराखंड के अनुराग डोभाल ने उठाए सवाल! ‘बिग बॉस’ ने लगाई क्लास, गेम प्लान किया रिवील

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
BIGG BOSS 17 ANURAG DOBHAL Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ आज कल खबरों में बना हुआ है। शो के कंटेस्टेंट्स कुछ न कुछ करके लाइमलाइट बटोर रहे है। जहां कुछ घरवाले झगड़ा करते नज़र आ रहे है है तो वही कुछ लोग रिश्ते बना रहे है। इन सब के बीच उत्तराखंड के यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने बिग बॉस पर ही सवाल उठा दिए।

बिग बॉस पर अनुराग ने लगाया आरोप

uk07 राइडर ने बिग बॉस पर सवाल उठाते हुए पुछा की क्या ये शो सिर्फ टीवी वालों के लिए है। साथ ही उन्होंने बिग बॉस को टीवी वालों के प्रति झुकाव का भी इलज़ाम लगाया। उन्होंने कहा अगर वो टीवी वालों की तरफ बायस्ड है तो उन्हें शो में नहीं बुलाना चाहिए था।

उन्हें वो क्यों लेकर आए। वो कुछ भी कर लें बिग बॉस उन्हें टीवी पर नहीं दिखाते। टीवी वालों के बाद आखिरी में उनका नंबर आता है। इन इल्ज़ामों को सुनकर बिग बॉस काफी भड़क गए। जिसके बाद बिग बॉस ने अनुराग की क्लास लगा दी।

अनुराग डोभाल को बिग बॉस ने लगाई फटकार

अनुराग की बिग बॉस ने जमकर फटकार लगाई। बिग बॉस ने सभी घरवालों को मोहल्ले में बुलाकर अनुराग द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है। बिग बॉस ने अनुराग को उनका पूरा स्क्रीन टाइम दिखा दिया।

बिग बॉस ने कहा की वीकेंड के वार के बाद से यूट्यूबर ये कहते हुए दिखाई दे रहे है की शो टीवी वालों का है कपल्स का नहीं। साथ ही बिग बॉस बायस्ड भी है। इसपर जवाब देते हुए बिग बॉस ने कहा की वो उनकी साइड हमेशा लेंगे जो उनका शो चलाएंगे।

अनुराग का गेम प्लान हुआ रिवील

बिग बॉस आगे कहते हैं की अनुराग सोशल कम्यूनिटी को टीवी कम्यूनिटी के खिलाफ भड़का रहे हैं। साथ ही UK07 राइडर को तलाब को गंदा करने वाली मछली भी कहा।

जिसके बाद बिग बॉस कहते है की शो में हो रही इंटरेस्टिंग चीज़ों को ही कमरे में दर्शाया जाता है। फुटेज कोने में बैठ कर कुछ न करने से नहीं मिलती। साथ ही उन्होंने कहा की अनुराग ने पहले ड्यूटीज का टॉपिक उठाया और अब वो टीवी वर्सेस यूट्यूबर्स करना चाहते हैं।

Share This Article