Udham Singh Nagar : उधमसिंह नगर : ड्राइवर में कोरोना पॉजिटिव, आवश्यक सामग्री कई राज्यों और जिले में पहुंचाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उधमसिंह नगर : ड्राइवर में कोरोना पॉजिटिव, आवश्यक सामग्री कई राज्यों और जिले में पहुंचाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnuttarakhand news

appnuttarakhand newsउधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जिस बक्त जिले के बाज़पुर में एक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला। बाज़पुर में कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र में दहशत का मौहोल बना हुआ है। जांच के बाद कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य वीभग में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अब तक 5 मरीजो में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चूकि है। जिसमे से 4 मरीज ठीक हो कर अस्पताल से छुट्टी भी ले चूके है।

ड्राइवर खाद्यान की आवश्यक सामग्री कई राज्यों और जिले में पहुंचाई

उधम सिंह नगर जिले में आया पॉजीटिव मरीज बाज़पुर का रहने वाला है जो कि पेशे से ड्राइवर है और इस बीच मे खाद्यान की आवश्यक सामग्री कई राज्यों और जिले में पहुंचाई हैं। जानकारी के मुताबिक मरीज 26 अप्रैल को हरिद्वार नामकमत्ता ओर रामनगर से बाज़पुर आया था। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा 112 में कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी थी जिसमे 27 अप्रैल को पुलिस मरीज के घर पहुंची और स्वास्थ्य टीम को इसकी सूचना दी लेकिन युवक 28 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच कराने पहुंचा। विभाग द्वारा मरीज का स्वास्थ्य परीक्ष कर सैम्पल लेते हुए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया था। बीती देर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने से महकमे में हडकंम्प मचा हुआ है।

4 मरीज ठीक हो कर जा चुके हैं घर

जिले में जांच के बाद एक और कोरोना संक्रमित मरीज होने की पुष्टि होने से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अब तक 5 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। जिसमे से 4 मरीज ठीक हो कर अस्पताल से छुट्टी भी ले चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमितों की संख्या 55 हो गयी है।

Share This Article