Entertainment : Kavita Chaudhary Died: नहीं रही 'उड़ान' फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी, हार्ट अटैक से हुआ निधन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kavita Chaudhary Died: नहीं रही ‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी, हार्ट अटैक से हुआ निधन

Uma Kothari
2 Min Read
kavita chaudhary died (1)

Kavita Chaudhary Died: ‘उड़ान’ फेम अभिनेत्री कविता चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रही। अभिनेत्री का 67 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के निधन की खबर से उनके फैंस काफी हैरान है। बता दें की दूरदर्शन के सीरियल ‘उड़ान’ में कविता IPS अफसर कल्याणी सिंह के किरदार से पॉपुलैरिटी बटोरी थी।

हार्ट अटैक से हुई कविता चौधरी की मौत

खबरों की माने तो कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने अभिनेत्री के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया की बीते तीन-चार दिनों से अभिनेत्री अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में एडमिट थी। यही से उनका इलाज चल रहा था। ऐसे में कल रात करीब 8.30 बजे उनका निधन हुआ।

अमृतसर में होगा अंतिम संस्कार

बता दें की कविता कैंसर से भी जूझ रही थीं। पिछले कुछ सालों से उनका इलाज़ चल रहा था। खबरों की माने तो
अमृतसर में ही एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

‘उड़ान’ से मिली पहचान

साल 1989 में ‘टीवी सीरियल ‘उड़ान’ टेलीकास्ट हुआ था। इस शो में एक्ट्रेस आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह के role में नज़र आई थी। इस शो को लिखा और डायरेक्ट भी एक्ट्रेस ने ही किया था। ये शो कविता की बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य पर आधारित था। उनकी बहन किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज़’ जैसे शो प्रड्यूस किए।

Share This Article