पौड़ी में श्रीनगर के पास ग्राम कोट में दो युवक सोमवार देर रात गेठीछेड़ा झरने में डूब गए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवकों का रेस्क्यू शुरू किया.
रेस्क्यू टीम ने किया एक का शव बरामद
रेस्क्यू के दौरान डीप डाइविंग टीम के जवान ने एक युवक का शव झरने से बरामद कर लिया है. जबकि दूसरे युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. रेस्क्यू टीम ने अंधेरा ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया था.
दूसरे का नहीं मिला सुराग
मंगलवार सुबह होते ही एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू किया. लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल युवक की तलाश जारी है.