विकासनगर के जंगल में आग लगाते हुए वन विभाग ने दो गुजर युवकों को अरेस्ट किया है। आरोपितों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जंगल में आग लगाने वाले दो युवक अरेस्ट
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून वन प्रभाग की मल्हान रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एडी सिद्दीकी ने बताया कि रविवार देर रात वनकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान शेरपुर के पास आरक्षित वन क्षेत्र में भीषण आग लगी हुई थी। तभी दो युवक जंगल में आग लगाते देखे गए ।
आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज
वनकर्मियों को देखते ही दोनों युवक वहां से भागने लगे। लेकिन वनकर्मियों ने दोनों की घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों आरोपियों की पहचान रविंद्र निवासी शेरपुर और लियाकत निवासी शेरपुर के रूप में हुई है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति वन गुर्जर है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशा करने के बाद जेल भेज दिया है।