Highlight : पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 791 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 791 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Yogita Bisht
2 Min Read
दो तस्कर गिरफ्तार

एसपी चंपावत अजय गणपति की नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जा रही है। एसपी अजय के निर्देश पर एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में थाना पाटी पुलिस व एएनटीएफ को दो चरस तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। 791 ग्राम चरस के साथ दो चरस तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्कर चरस को हल्द्वानी में बेचने के लिए जा रहे थे।

791 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रविवार को एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी ने बताया 3 जुलाई शनिवार की साम को एसपी चंपावत के निर्देश पर दौराने चेकिंग पुलिस व एएनटीएफ टीम के द्वारा देवीधुरा में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को दो लोग आते हुए दिखे जो पुलिस की चेकिंग देख घबरा गए। जब दोनों की चेकिंग की गई तो उनके बैग से पुलिस ने 791 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

चरस को हल्द्वानी ले जा रहे थे तस्कर

एसओ गोस्वामी ने बताया अवैध चरस बरामद होने पर पुलिस ने कुंदन सिंह व दीपक सिंह निवासी पखौटी( देवीधुरा) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना पाटी में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वो इस चरस को ऊंचे दामों में बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे। एसओ गोस्वामी ने कहा पाटी पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।