Big News : गरुड़ताल की गहराइयों में बुझ गए दो घरों चिराग, दोस्तों पर लगा हत्या का इल्जाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गरुड़ताल की गहराइयों में बुझ गए दो घरों चिराग, दोस्तों पर लगा हत्या का इल्जाम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bheemtal

bheemtalभीमताल: बीटेक करने के बाद अक्षय दरम्वाल और रितेश वर्मा नौकरी की दहलीज पर खड़े थे। दोनों ने खुद के लिए नौकरी सर्च भी कर ली थी। बीटेक पूरा होने के बाद काॅलेज से पासआउट होने की तैयारी थी। नोड्यूज ले चुके थे। छह दोस्त ये सोचकर घूमने निकले थे कि फिर पता नहीं भीमताल की वादियों में गरुड़ताल की सैर कर पाएंगे या नहीं। चाहते थे कि काॅलेज छोड़ने से पहले एक बार सैर कर आते हैं। लेकिन, उनको पता नहीं था कि गरुड़ताल की गहराइयों में उनकी मौत छिपी है। दोनों ने गरुड़ताल में डुबकी लगाई, लेकिन इतने गहरे चले गए कि फिर लौटकर वापस नहीं आ सके।

भीमताल के गरुड़ताल घूमने गए निजी विश्वविद्यालय के बीटेक अंतिम वर्ष के छह छात्रों में से दो छात्र शनिवार को ताल में डूब गए थे। किसी तरह उनके शव आज सुबह बाहर निकाले जा सके। छात्रों के परिजनों ने अन्य चार छात्रों पर दोनों की हत्या का आरोप लगाया है। बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतिम वर्ष के छात्र अक्षय दरम्वाल ओर रितेश वर्मा शनिवार दोपहर अपने चार दोस्तों नितिन अधाना, रोहित भट्ट, दिनेश नगरकोटी, रजत सिंह चैहान के साथ आउट पास लेकर गरुड़ताल घूमने गए थे।

ताल में नहाते वक्त दोनों डूब गए। जबकि चार छात्र वापस काॅलेज चले गए और पूरी जानकारी काॅलेज प्रबंधन को दी। फिर पुलिस को भी जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि डूबे छात्रों के दोस्तों से पूछताछ के बाद बताया कि अक्षय दरम्वाल और रितेश वर्मा ताल के बीच में जा पहुंचे, जहां पानी अधिक होने के चलते दोनों ताल में डूब गए। दोनों छात्रों का शनिवार को कहीं पता नहीं चल पाया था। आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उनकी तलाश की और दोनों के शव बरामद कर लिए गए।

Share This Article