Highlight : धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, पुलिस ने राजस्थान से दबोच कर भेजा जेल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, पुलिस ने राजस्थान से दबोच कर भेजा जेल

Yogita Bisht
2 Min Read
साइबर ठग गिरफ्तार

साइबर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर साइबर ठगों को पौड़ी पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ऑनलाइन गेम खिलाकर तथा छोटे-छोटे टास्क देकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करते थे।

धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर धोखाधड़ी कर गैर प्रांतों में छिपे एक के बाद एक साइबर ठग पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने ऑनलाइन गेम खिलाकर तथा छोटे-छोटे टास्क देकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है।

ऑनलाइन गेम खिलाने के बहाने बनाते थे शिकार

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार कोतवाली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन गेम खिलाने और छोटे-छोटे टास्क दिखाने के नाम पर शिकायतकर्ता से 1,45000 रूपए की धनराशि ऑनलाइन ठगी करने की बात कही गई। जिसको लेकर कोतवाली कोटद्वार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसएसपी ने धोखाधड़ी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस ने राजस्थान से दबोच कर भेजा जेल

एसएपी ने जानकारी दी कि प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुराग लगाते हुए अथक प्रयासों के बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी अशफाक और मुस्ताक को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।