International News : नेपाल में काल बनकर आया खराब मौसम, 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बही, तलाश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नेपाल में काल बनकर आया खराब मौसम, 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बही, तलाश जारी

Renu Upreti
1 Min Read
Two buses carrying 63 passengers washed away in Trishuli river in Nepal

नेपाल में खराब मौसम लोगों के लिए काल बनकर आया है। बताया जा रहा है कि यहां शुक्रवार सुबह मध्य नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन की वजह से लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गई। दोनों चालकों समेत सभी लापता बताए जा रहे हैं। माना जा रहा कि इसमें सात भारतीय भी शामिल थे।

बसों की तलाश करने में दिक्कत

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बसों में चालकों सहित 63 लोग सवार थे। हादसा करीब सुबह 3:30 पर हुआ। लगातार बारिश के कारण बसों की तलाश करने में दिक्कत आ रही है। ये घटना चितवन जिले में नारायणघाट-मुगलिंग रोड पर सिमलताल इलाके में हुई। मौसम खराब होने की वजह से काटमांडू, चितवन तक की सभी उड़ाने आज के लिए रद्द कर दी गई है।

Share This Article