National : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा से आ रही स्कूल बस से टीयूवी कार की जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा से आ रही स्कूल बस से टीयूवी कार की जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bus accident

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में गलत दिशा में चल रही स्कूल बस की  जबरदस्त टक्कर से टीयूवी कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार कार मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही थी और आरोपित बस चालक गाजीपुर में सीएनजी भरवाने के बाद गलत दिशा से क्रासिंग रिपब्लिक की ओर लौट रहा था। बस खाली थी और चालक धर्मेंद्र के नशे में होने की भी बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतकों में इंचौली (मेरठ) के नरेंद्र, अबिता, हिमांशु, दीपांशु, वंशिका व एक अन्य शामिल हैं। सभी खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रहे थे।

आठ किमी तक गलत दिशा में चलाई बस

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस के चालक ने दिल्ली से डीएमई पर प्रवेश किया और आठ किलोमीटर तक गलत‌ दिशा में बस को दौड़ाता रहा । सुबह के समय पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आठ किलोमीटर के दायरे में कहीं भी बस को नहीं रोका गया।

बस चालक की गलती से हुआ हादसा

हादसा इतना भीषण हुआ कि कार का काट-काटकर शव निकालने पड़े। एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बस चालक की गलती से हादसा हुआ है।बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।

Share This Article