Dehradun : पंजाब में उथल-पुथल : आज हाईकमान से मुलाकात करेंगे हरीश रावत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पंजाब में उथल-पुथल : आज हाईकमान से मुलाकात करेंगे हरीश रावत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
cm pushkar singh dhami

पंजाब कांग्रेस में उथल पुथल जारी है। बीते दिनों कई मंत्री हरीश रावत से मिलने देहरादून पहुंचे थे। वहीं खबर है कि आज हरीश रावत हाईकमान से मिलेंगे। भले ही पंजाब की कमान नवजोत सिंह सिद्धू को सौंप दी गई है लेकिन अब अभी भी वहां सियासी हलचल लगातार तेज है। कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच विवाद सबके सामने आ गया है। एक ओर जहां सिद्धू गुट अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग कर रहा है तो वही अमरिंदर लगातार पार्टी के समक्ष अपना दावा मजबूत कर रहे हैं। हाल में ही अमरिंदर ने भी एक बैठक की जिसमें पार्टी के साथ 60 विधायक और 8 सांसद पहुंचे थे।

वहीं इस बीच खबर है कि हरीश रावत आज पंजाब में पनपे विवाद को लेकर कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं। वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले हरीश रावत ने कहा कि अगले साल होने वाला पंजाब विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। रावत एआईसीसी में पंजाब मामलों के प्रभारी भी हैं और उनकी इस घोषणा को असंतुष्ट नेताओं के लिए झटका के तौर पर देखा जा रहा है। रावत ने देहरादून में संवाददाताओं से कहा कि पंजाब में अमरिंदर सिंह नीत सरकार और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को लेकर कोई खतरा नहीं है।

हरीश रावत ने देहरादून के एक होटल में पंजाब के मंत्रियों और 3 विधायकों से मिलने से पहले कहा, हम 2022 में (पंजाब में) चुनाव अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ेंगे।  कहा कि उन लोगों ने उनसे कहा कि वे किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं बल्कि वे विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की संभावनाओं को लेकर चिंतित हैं। दूसरी ओर सिद्धू ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर उन्हें काम नहीं करने दिया गया तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे।

Share This Article